A
Hindi News विदेश यूरोप ब्रिटेन में लक्जरी कार का गलत इस्तेमाल करने पर भारतीय मूल के व्यक्ति को जेल

ब्रिटेन में लक्जरी कार का गलत इस्तेमाल करने पर भारतीय मूल के व्यक्ति को जेल

लंदन: लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर पार्किंग सेवा का संचालन कर रहे भारतीय मूल के एक कारोबारी पर एक महिला की रेंज रोवर वाहन को गैरकानूनी ढंग से चलाने के मामले में छह सप्ताह

Range Rover car- India TV Hindi Range Rover car

लंदन: लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर पार्किंग सेवा का संचालन कर रहे भारतीय मूल के एक कारोबारी पर एक महिला की रेंज रोवर वाहन को गैरकानूनी ढंग से चलाने के मामले में छह सप्ताह की निलंबित सजा सुनाई गई है और जुर्माना लगाया गया है।

देविंदर सिंह (30) को वाहन चलाने से पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। उनको 350 पाउंड का हर्जाना और 80 पाउंड का अतिरिक्त शुल्क देने को कहा गया है। एलिंग मजिस्ट्रेट की अदालत ने यह आदेश दिया।

सिंह की एक ग्राहक ने पुलिस के समक्ष शिकायत की थी कि जब वह छुट्टियां मनाने बाहर गई थी तो उन्होंने उसकी कार का इस्तेमाल किया। यह महिला ग्राहक अपनी रेंज रोवर स्पोर्ट सिंह के की येस पार्किंग में छोड़कर गई थी। स्कॉटलैंड के प्रवक्ता ने कहा कि सिंह को बिना बीमा के वाहन चलाने और गाड़ी के मालिक की इजाजत के बिना उसका इस्तेमाल करने का दोषी पाया गया है। सिंह ने सभी आरोपों में अपना अपराध स्वीकार कर लिया था।

Latest World News