विलनिअस: कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा है। अभी तक करीब 40 देश इसकी चपेट में आ चुके हैं। अकेले चीन में ही इससे मरने वालों की संख्या 3000 के पार पहुंच चुकी है। कोरोना वायरस को लेकर लोगों के अंदर डर इतना बढ़ गया है कि लिथुआनिया के एक शख्स ने कोरोना वायरस के शक में अपनी पत्नी को ही बाथरूम में बंद कर दिया। बाद में पुलिस की मदद से उसे बाहर निकाला गया।
यह घटना लिथुआनिया के विलनिअस स्थित अपार्टमेंट की है। शख्स को जानकारी मिली थी कि उसकी पत्नी ने एक चीनी महिला से मुलाकात की थी जो इटली से आई थी। जिसके बाद उसने इस खौफ से अपनी पत्नी को बाथरूम में बंद कर दिया कि कहीं पत्नी से यह बीमारी उसे भी न हो जाए। जब महिला ने पुलिस को फोन कर मदद मांगी तो पुलिस ने मौके पर पहुंच उसे बाहर निकाला।
पुलिस के मुताबिक शख्स ने संक्रमण से बचने के लिए डॉक्टरों के साथ फोन पर सलाह लेने के बाद उसे बाथरूम में बंद कर दिया था। पत्नी ने पति के खिलाफ शिकायत नहीं दी है इसलिए उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। महिला ने अपनी जांच कराई, जिसमें उसके शरीर में वायरस होने की पुष्टि नहीं हुई है।
Latest World News