लंदन: कभी-कभी गलतियां भारी पड़ जाती है, इतनी भारी की हमारी जिंदगीभर की मेहनत पर पानी फिर जाए। इसीलिए अक्सर कहा जाता है कि हर काम को सावधानी और इमानदारी के साथ किया जाना चाहिए। मगर लोग हरदम जल्दबाजी में रहते हैं और फिर गलती कर पछताते हैं। लेकिन कभी-कभी गलतियां ऐसी होती है कि हमें पछतावे का भी मौका नहीं देती। ठीक ऐसी ही एक घटना लंदन के एक व्यक्ति के साथ घटी जिसने एक गलत कोड टाइप पर अपनी पूरी कंपनी को खत्म कर लिया।
क्या हुआ:
मार्को मार्सला एक वेब होस्टिंग कंपनी चलाते थे और उनके पास 1535 ग्राहक थे। वह उनके सर्वर और इंटरनेट कनेक्शन की देखभाल करते थे जिस पर ग्राहकों की वेबसाइट की फाइलें सुरक्षित रखी रहती थीं। उन्होंने बीते दिन सर्वर विशेषज्ञों के एक मंच सर्वर फॉल्ट पर इस संबंध में लिखा लेकिन थोड़ी देर बाद वह स्तब्ध रह गए क्योंकि दुर्घटनावश उन्होंने अपने स्वयं के कंप्यूटर और अपने ग्राहकों की वेबसाइट पर एक सत्यानाश करने वाला कोड चला दिया था। इस तरह उसने अपनी पूरी कंपनी और साथ ही अपने सारे ग्राहकों की वेबसाइट को नष्ट कर दिया।
बैकअप भी हो गया नष्ट:
दरअसल मार्को ने आरएम-आरएफ कोड लिखा था जिसने सब कुछ नष्ट कर दिया और साथ ही सहयोगी चेतावनी देने वाली प्रणाली जो प्रयोगकर्ता को कुछ नष्ट होने की सूचना देती है, उसे भी बंद कर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि गलती से चले इस कोड की वजह से उनके द्वारा बनाए गए सारे बैकअप भी नष्ट हो गए। इस घटना पर विशेषज्ञों ने बताया कि उन्होंने गलती से अपनी कंपनी और अपने ग्राहकों का डाटा नष्ट कर दिया है और इस वजह से उसकी पूरी कंपनी ही खत्म हो गई है।
Latest World News