A
Hindi News विदेश यूरोप मलाला को ब्रिटिश स्कूल परीक्षा में मिले सबसे ज्यादा अंक

मलाला को ब्रिटिश स्कूल परीक्षा में मिले सबसे ज्यादा अंक

लंदन: साल 2012 में तालिबान के हमले में बाल-बाल बची और सबसे कम उम्र में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाली पाकिस्तान की किशोरी मलाला यूसुफजई ने ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्कूल परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त

मलाला को ब्रिटिश...- India TV Hindi मलाला को ब्रिटिश स्कूल परीक्षा में मिले सबसे ज्यादा अंक

लंदन: साल 2012 में तालिबान के हमले में बाल-बाल बची और सबसे कम उम्र में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाली पाकिस्तान की किशोरी मलाला यूसुफजई ने ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्कूल परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं।

मलाला के पिता जियाउददीन यूसुफजई ने ट्वीट किया कि उनकी बेटी मलाला का पढ़ाई में समर्पण सफल रहा और 18 साल की मलाला ने अपनी ओ लेवल परीक्षाओं में छह सर्वाधिक संभव ए प्लस ग्रेड और चार दूसरा सर्वाधिक- ए ग्रेड प्राप्त किया।

यूसुफजई ने लिखा, ‘मेरी पत्नी तूर पेकई और मुझे छह ए प्लस और चार ए (ग्रेड) पाने वाली मलाला पर गर्व है। कुछ वर्ष पूर्व मलाला तब चर्चा में आई थी, जब तालिबान ने उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में उनके शासन के बारे में डायरी लिखने के खिलाफ उसे गोली मार दी थी, उस हमले में मलाला की जान बड़ी मुश्किल से बची थी।

Latest World News