लंदन: पाकिस्तान की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता एवं शिक्षा कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई जरूरी AAA ग्रेड मिलने पर प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ सकती हैं। 19 साल की मलाला पाकिस्तान में तालिबान के हमले का शिकार हुई थीं और ब्रिटेन में उनका इलाज किया गया था। मलाला के विश्वविद्यालय के दर्शन, राजनीति एवं अर्थशास्त्र (PPE) पाठ्यक्रम में दाखिला लेने की संभावना है। यह पाठ्यक्रम लोकप्रिय है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने शनिवार को बर्मिंघम में स्कूल एवं कॉलेज लेक्चरर संघ के वार्षिक सम्मेलन में प्रधानाध्यापकों से कहा, ‘मैं इस समय पढ़ाई कर रही हूं, यह मेरा 13वां साल है और मेरी A लेवल की परीक्षा होने वाली है तथा मुझे शर्त के साथ पेशकश मिली है जिसके तहत मुझे 3 A हासिल करने की जरूरत है, जिस पर मैं पूरा ध्यान दे रही हूं। मैंने PPE पढ़ने के लिए आवेदन दिया है इसलिए अगले 3 साल तक मैं यही पढ़ाई करूंगी। लेकिन इसके अलावा मैं अपने मलाला फंड के काम पर ध्यान देते रहना चाहती हूं।’
मलाला ने यह साफ नहीं किया कि उन्हें किस कॉलेज से पेशकश मिली है लेकिन पूर्व में कहा था कि वह विश्वविद्यालय के लेडी मार्गरेट हॉल में आवेदन करेंगी जिसके पूर्व छात्र-छात्राओं में पाकिस्तान की दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो शामिल हैं जो मलाला के पसंदीदा नेताओं में से एक हैं। मलाला ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE), डरहम और वारविक यूनिवर्सिटी के लिए भी अप्लाई किया है।
Latest World News