A
Hindi News विदेश यूरोप फ्रांस के 10 में से 8 मतदाता नहीं चाहते सरकोजी राष्ट्रपति बनें

फ्रांस के 10 में से 8 मतदाता नहीं चाहते सरकोजी राष्ट्रपति बनें

फ्रांस के टीवी चैनल बीएफएम टीवी के लिए कराए गए एक सर्वेक्षण से खुलासा हुआ है कि देश के 10 में से आठ नागरिक 2017 के राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी की वापसी के पक्ष में नहीं हैं।

sarkozy- India TV Hindi sarkozy

पेरिस: फ्रांस के टीवी चैनल बीएफएम टीवी के लिए कराए गए एक सर्वेक्षण से खुलासा हुआ है कि देश के 10 में से आठ नागरिक 2017 के राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी की वापसी के पक्ष में नहीं हैं। इस सर्वेक्षण को एलेब इंस्टीट्यूट ने किया है, जिसके नतीजे मंगलवार रात जारी किए गए।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 2017 के राष्ट्रपति चुनाव में सरकोजी के चुनाव लड़ने की इच्छा जताने के एक दिन बाद ही ये आंकड़े जारी किए गए। सर्वेक्षण में शामिल 1,000 प्रतिवादियों में से 79 प्रतिशत का कहना है कि वे फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में सरकोजी के चुनाव लड़ने का समर्थन नहीं करते।

सरकोजी ने अपनी किताब एवरिथिंग फॉर फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की मंशा जताई है। सरकोजी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पृष्ठ पर कहा कि उनके पास इस मुश्किल घड़ी में देश का नेतृत्व करने का साहस है।

फ्रांस में 23 अप्रैल, 2017 को पहले दौर का राष्ट्रपति चुनाव होगा, जबकि दूसरे दौर का चुनाव सात मई, 2017 को होगा।

Latest World News