A
Hindi News विदेश यूरोप मैग्नाकार्टा ने महात्मा गांधी को प्रेरित किया था: डेविड कैमरन

मैग्नाकार्टा ने महात्मा गांधी को प्रेरित किया था: डेविड कैमरन

लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने सोमवार को कहा कि संसदीय लोकतंत्र की बुनियाद मैग्नाकार्टा ने महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला जैसे महानायकों को अपनी सरजमीं एवं लोगों की आजादी की लड़ाई के लिए प्रेरित

मैग्नाकार्टा से...- India TV Hindi मैग्नाकार्टा से प्रेरित हुए गांधी जी: डेविड कैमरन

लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने सोमवार को कहा कि संसदीय लोकतंत्र की बुनियाद मैग्नाकार्टा ने महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला जैसे महानायकों को अपनी सरजमीं एवं लोगों की आजादी की लड़ाई के लिए प्रेरित किया था। इस ऐतिहासिक चार्टर की 800वीं वषर्गांठ के मौके पर कैमरन ने यह बात कही। मैग्नाकार्टा ही अमेरिकी लोकतंत्र का प्रेरणास्रोत है।

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय भी इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कैमरन के साथ शामिल हुईं। मैग्नाकार्टा लैटिन शब्द है जिसका अर्थ ‘व्यापक चार्टर’ होता है। कार्यक्रम के दौरान बर्कशायर में नदी के किनारे हजारों लोग जमा हुए।

कैमरन ने कहा, मैग्नाकार्टा ने विश्व को बदलने का काम किया और महिला अधिकार कार्यकर्ताओं से लेकर महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला तक को प्रेरित किया। उन्होंने कहा, गांधी के बारे में सोचिए, जब वह विदेश में अपने लोगों के लिए अधिक अधिकार लाए। उन्होंने अपने इंडियन रिलीफ ऐक्ट के साथ घोषित किया कि उनके पास कुछ विशेष (इस भूमि की आजादी का मैग्ना कार्टा) है।

Latest World News