A
Hindi News विदेश यूरोप परीक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ दुनिया का सबसे बड़ा विमान

परीक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ दुनिया का सबसे बड़ा विमान

दुनिया का सबसे बड़ा विमान एयरलैंडर 10 बुधवार को पूर्वी इंग्लैंड में अपनी दूसरी टेस्ट फ्लाइट के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि यह विमान इंग्लैंड की बेडफर्डशर काउंटी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

एयरलैंडर 10।- India TV Hindi एयरलैंडर 10।

लंदन: दुनिया का सबसे बड़ा विमान एयरलैंडर 10 बुधवार को पूर्वी इंग्लैंड में अपनी दूसरी टेस्ट फ्लाइट के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि यह विमान इंग्लैंड की बेडफर्डशर काउंटी के कार्डिंगटन एयरफील्ड में स्थित अपने बेस पर टेलीग्राफ के एक खंभे से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो गया।

​इन्हें भी पढ़ें:

विमान की कंपनी हाइब्रिड एयर वीइकल्स के प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान अच्छी रही और समस्या सिर्फ इसके उतरने के दौरान पेश आई। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित और ठीक हैं तथा कोई घायल नहीं हुआ है। 

गार्डियन की खबर के मुताबिक यह विमान हीलियम के इस्तेमाल से लगभग 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा करता है। एयरलैंडर 10 ने 17 अगस्त को बगैर किसी परेशानी के अपना पहला उड़ान परीक्षण पूरा किया था।

यह एयरक्राफ्ट 92 मीटर लंबा, 44 मीटर चौड़ा और 26 मीटर ऊंचा है। बताया जाता है कि यह अभी के सबसे बड़े यात्री विमान से भी लगभग 15 मीटर लंबा है। इसको बनाने वाली कंपनी को उम्मीद है कि वह 2021 तक ऐसे 10 विमान बना लेगी। इस एयरक्राफ्ट को लगभग 200 घंटे की परीक्षण उड़ान से गुजरना है।

एयरलैंडर 10 में एक एयरक्राफ्ट और एक ऐरोप्लेन, दोनों की खूबियां ली गई हैं। इस एयरक्राफ्ट की कीमत 220 करोड़ रुपये है। यह 6,100 मीटर की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है और 5 दिनों तक पैसेंजर्स के साथ हवा में लगातार उड़ सकता है। इस विमान पर कुल मिलाकर 10,000 किलोग्राम तक का भार लादा जा सकता है।

Latest World News