A
Hindi News विदेश यूरोप आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए लंदनवासियों ने निकाला जुलूस

आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए लंदनवासियों ने निकाला जुलूस

लंदन निवासी आज फूल और एकजुटता का संदेश लिए उत्तरी लंदन के फिन्सबरी पार्क स्थित मस्जिद के बाहर एकत्रित हुए।

london- India TV Hindi london

लंदन: लंदन निवासी आज फूल और एकजुटता का संदेश लिए उत्तरी लंदन के फिन्सबरी पार्क स्थित मस्जिद के बाहर एकत्रित हुए। कल यहां एक व्यक्ति ने नामाजियों के बीच वैन घुसा दी थी, जिसमें 11 लोग घायल हो गए थे। लंदन में चार महीनों के भीतर हुई यह चौथी आतंकी घटना है। (नाइजीरिया में आत्मघाती हमला, 21 मरे)

इस्लामिक चरमपंथियों के हाल में किए हमलों के बाद से मुस्लिमों के खिलाफ बदले की भावना के साथ किए जाने वाले हमलों का खतरा बढ़ गया है। करीब 100 लोगों ने वहां जुलूस निकाला, जिनमें से कुछ के हाथों में तख्तियां लिए थे जिनपर लिखा था सभी प्रकार के आतंक के खिलाफ एकजुट हैं।

मुस्लिम वेल्फेयर हाउस में नमाज के बाद कल शाम मेयर सादिक खान ने कहा, एक बात जो इन सभी आतंकवादियों में एक सी है वह है विकृत विचारधारा जो बटवांरे को बढ़ावा देती है और हमारे समुदाय को विभाजित करना चाहती है।

Latest World News