A
Hindi News विदेश यूरोप लंदन मेयर पद के उम्मीदवार कर रहे हिन्दी गीतों के जरिए प्रचार

लंदन मेयर पद के उम्मीदवार कर रहे हिन्दी गीतों के जरिए प्रचार

कंजरवेटिव पार्टी के उम्मीदवार जैक गोल्डस्मिथ ने लंदन के मेयर पद के लिए अपने समर्थकों की संख्या बढ़ाने के लिए बहु-भाषीय गाने का प्रयोग कर रहे हैं।

london- India TV Hindi london

लंदन: कंजरवेटिव पार्टी के उम्मीदवार जैक गोल्डस्मिथ ने लंदन के मेयर पद के लिए अपने समर्थकों की संख्या बढ़ाने के लिए बहु-भाषीय गाने का प्रयोग कर रहे हैं। वह हिन्दी, उर्दू गानों का प्रयोग करके अपने समर्थकों की संख्या को बढ़ाना चाहते हैं।

गोल्डस्मिथ का मुकाबला लेबर पार्टी के पाकिस्तानी मूल के उम्मीदवार सादिक खान से है। ऐसा माना जाता है कि लंदन में बसने वाले एशियाई मूल के लोगों में खान की अच्छी पकड़ है। पांच मई को होने वाले इस चुनाव में लगभग 20 प्रतिशत मतदाता एशियाई मूल के हैं।

जमीनी स्तर के संगठन 'कंजरवेटिव कनेक्ट' ने इस सप्ताह 'जैक गोल्डस्मिथ जीतेगा' अभियान लांच करने का फैसला लिया। मतदाताओं को लुभाने के लिए इसे हिन्दी, उर्दू, पंजाबी और बंगाली भाषाओं में लांच किया गया है। इस गीत को भी उसी समूह ने बनाया है, जिसने मई 2015 आम चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के लिए हिन्दी चुनाव गीत 'नीला है आसमान' बनाया था।

Latest World News