A
Hindi News विदेश यूरोप भारतीय मूल के नागरिक के हत्यारे को 18 साल मिली सजा

भारतीय मूल के नागरिक के हत्यारे को 18 साल मिली सजा

लंदन: 18 साल पहले भारतीय मूल के एक शख्स की हत्या के सिलसिले में सोमवार को एक स्कॉटिश नागरिक को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। सुरजीत सिंह छोकर की हत्या के मामले को स्कॉटलैंड के

सुरजीत सिंह छोकर - India TV Hindi सुरजीत सिंह छोकर

लंदन: 18 साल पहले भारतीय मूल के एक शख्स की हत्या के सिलसिले में सोमवार को एक स्कॉटिश नागरिक को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। सुरजीत सिंह छोकर की हत्या के मामले को स्कॉटलैंड के बड़े मामलों में गिना जाता है।

छोकर की हत्या 48 साल के रॉनी कूल्टर ने चार नवंबर, 1998 को नार्थ लानार्कशायर के विशॉ में चाकू मारकर की थी। उस समय छोकर 32 साल का था। इस मामले में दोषी ठहराये गये कूल्टर को उम्रकैद की सजा सुनाई गयी है।

बीबीसी की खबर के अनुसार कूल्टर को बताया गया कि वह कम से कम 19 साल आठ महीने जेल में काटेगा जिसके बाद वह पैरोल की अर्जी के लिए पात्र होगा। ग्लासगो हाई कोर्ट के जज लॉर्ड मैथ्यू ने कहा कि छोकर पर घात लगाकर हमला किया गया था जिस वजह से उसे अपनी जान गवानी पड़ी थी। ज्यूरी ने स्वीकार किया कि कुल्टर ने छोकर के 100.70 पौंड चोरी किए थे और वह ही इस नृशंस हत्या के लिए जिम्मेदार हैं। जज ने कहा कि छोकर पर चाकू से 3 बार हमला किया गया था। जिस कारण अधिक खून निकलने की वजह से उसकी मौत हो गई।

Latest World News