A
Hindi News विदेश यूरोप बेल्जियम में आतंकवाद के अरोपियों पर शुरू हुआ मुकदमा

बेल्जियम में आतंकवाद के अरोपियों पर शुरू हुआ मुकदमा

ब्रसेल्स: पेरिस व ब्रसेल्स में हमलों को अंजाम देनेवाले आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबंधों को लेकर बेल्जियम में सोमवार को चार लोगों पर मुकदमा चलाया गया। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी

The lawsuit against accused of terrorism began in Belgium- India TV Hindi The lawsuit against accused of terrorism began in Belgium

ब्रसेल्स: पेरिस व ब्रसेल्स में हमलों को अंजाम देनेवाले आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबंधों को लेकर बेल्जियम में सोमवार को चार लोगों पर मुकदमा चलाया गया। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2015 में पूर्वी बेल्जियम के वर्वियर्स में एक घर में छापेमारी के दौरान इस समूह का भंडाफोड़ किया था। कई संदिग्धों को अदालत में पेश करना अभी बाकी है, जबकि नौ अन्य फरार हैं।

13 नवंबर को हुए आतंकी हमले का सरगना अगले दिन मारा गया था

अभियोजकों का मानना है कि इस समूह का संचालन पेरिस में 13 नवंबर को हुए हमलों का सरगना अब्देलहामिद अबाउद कर रहा था। पेरिस में हुए हमलों के एक दिन बाद ही मुठभेड़ में उसे मार गिराया गया था। हमलों में कुल 130 लोग मारे गए थे। अदालत में मारोएन अल बाली (26) को पेश किया जाना बाकी है, जिसे जनवरी में पुलिस छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया था। इस मुठभेड़ में दो और संदिग्धों को मार गिराया गया था।

हमले की योजना बना रहा था वर्वियर्स समूह

अभियोजकों ने कहा कि छापेमारी के वक्त वर्वियर्स समूह सीरिया से लड़ाई में भाग लेकर लौटा था और हमले की योजना बना रहे थे। कुछ आरोपियों के वकीलों ने आज कहा कि उनके मुवक्किलों ने कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया है। बेल्जियन अधिकारियों के मुताबिक संदिग्धों को अब्देलहामिद अबाउद से निर्देश मिला था।

Latest World News