कीव: यूक्रेन के कीव में बीते गुरुवार करीब 1,000 श्रमिकों ने एक रैली का आयोजन कर सरकार से सार्वजनिक क्षेत्र की सुधार योजना को रद्द करने की मांग की। इन सुधारों के तहत कभी भी किसी कर्मचारी को नौकरी से हटाया और सेवानिवृत्ति की आयु को बढ़ाया जा सकता है। इस रैली का उद्देश्य सरकार पर इस श्रम सुधार कानून को रद्द करने का दबाव बनाना है जो उन पेशों में सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने की बात करता है जिन्हें सेहत की दृष्टि से बेहतर नहीं माना जाता।
फ्री ट्रेड यूनियन परिसंघ के प्रमुख माइखायलो वेलीनेट्स ने कहा कि ऐसे कई युवा हैं जो इस उम्मीद पर कम वेतन पर काम करते हैं कि वह अपने पद के आधार पर 45 से 55 साल की उम्र में सेवानिवृत्त हो जाएंगे। लेकिन, इस श्रम कानून की मंजूरी के बाद यह संभव नहीं रह जाएगा।
रैली में परिवहन, खनन, चिकित्सा और शिक्षा जैसे क्षेत्रों के श्रमिकों के साथ छात्र भी शामिल हुए। प्रदर्शनकारी यूक्रेन के झंडे और 'कहां है हमारा वेतन', 'नौकरी में कटौती नहीं', 'वैधानिक गुलामी है नया श्रम कानून' जैसे नारों के बैनर के साथ विरोध करते देखे गए।
Latest World News