A
Hindi News विदेश यूरोप Kulbhushan Jadhav ICJ Verdict: अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में भारत की बड़ी जीत, कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक

Kulbhushan Jadhav ICJ Verdict: अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में भारत की बड़ी जीत, कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक

Kulbhushan Jadhav ICJ Verdict in favor of India: कुलभूषण जाधव मामले में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में भारत की बड़ी जीत हुई है। भारत को अब काउंसलर एक्सेस मिलेगा।

Kulbhushan Jadhav ICJ Verdict in favor of India- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Kulbhushan Jadhav ICJ Verdict in favor of India

द हेग: कुलभूषण जाधव मामले में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में भारत की बड़ी जीत हुई है। आईसीजे की एक अधिकारी के मुताबिक भारत को बड़ी जीत मिली है। कोर्ट ने जाधव की फांसी पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही उनको काउंसर एक्सेस की सुविधा भी मिलेगी। बता दें कि कुलभूषण जाधव पर 15-1 से भारत के पक्ष में फैसला आया है। 16 में से 15 जजों ने भारत के हक में फैसला सुनाया है।

आईसीजे की कानूनी सलाहकार रीमा ओमेर ने ट्वीट किया है कि जाधव को काउंसलर एक्सेस मिलेगा। कोर्ट ने फैसले पर पुनर्विचार के लिए कहा है।

बता दें कि 16 अप्रैल 1970 में महाराष्ट्र के सांगली में जन्मे कुलभूषण जाधव उर्फ़ हुसैन मुबारक पटेल भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी हैं, जिसे पाकिस्तानी सेना ने 3 मार्च 2016 को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से गिरफ्तार कर लिया था। पाकिस्तान के मुताबिक जाधव भारत के नागरिक होने के साथ भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के कर्मचारी हैं लेकिन भारत का कहना है कि नौसेना से रिटायर होने के बाद कुलभूषण जाधव ने ईरान में अपना कारोबार शुरू किया था। पाकिस्तान का कहना है कि 29 मार्च 2016 को उसने कुलभूषण को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया जबकि भारत का कहना है कि कुलभूषण को ईरान से गिरफ्तार किया गया।

Latest World News