A
Hindi News विदेश यूरोप जानें, सिर्फ 10 मिनट में जेल तोड़कर हेलीकॉप्टर से फरार हुए गैंगस्टर की पूरी कहानी

जानें, सिर्फ 10 मिनट में जेल तोड़कर हेलीकॉप्टर से फरार हुए गैंगस्टर की पूरी कहानी

इससे पहले यह गैंगस्टर 2013 में एक जेल को डायनामाइट से उड़ाकर वहां से भाग निकला था, हालांकि 6 हफ्ते बाद उसे फिर से पकड़ लिया गया था...

Know about French criminal Redoine Faid who escapes prison by helicopter | AP- India TV Hindi Know about French criminal Redoine Faid who escapes prison by helicopter | AP

पेरिस: फ्रांस की राजधानी पेरिस की एक जेल से एक कुख्यात पेशेवर चोर जेल तोड़कर एक हेलिकॉप्टर में सवार होकर भाग गया था। इस घटना के बाद फ्रांस सरकार ने कहा है कि कुख्यात गैंगस्टर सुरक्षा में खामी की वजह से ऐसा करने सफल हुआ होगा। यह अपराधी दूसरी बार दुस्साहसिक रूप से जेल तोड़कर भाग गया। ऐसा लगता है कि उसने यह कदम ‘स्कारफेस’ जैसी फिल्म से प्रेरित होकर उठाया। लूटपाट और इस दौरान एक पुलिसकर्मी की हत्या के मामले में रोदोनी फैद नाम का यह कैदी 25 साल कैद की सजा काट रहा था।

अपने 2 दोस्तों को भी लेकर हुआ फरार
जेल तोड़कर उसके हेलीकॉप्टर से भाग जाने की घटना ने फ्रांसीसी सुरक्षा अधिकारियों की छवि को तार-तार कर दिया है। फैद को उसके 2 सहयोगियों ने धुआं बम फेंककर और एंगल ग्राइंडरों से जेल तोड़कर वहां से छुड़ा लिया और उसे इंतजार कर रहे एक हेलीकॉप्टर में बैठाकर भगा दिया। फ्रांस की न्याय मंत्री निकोल बेलोबेट ने यूरोप 1 रेडियो स्टेशन को बताया कि उन्होंने निरीक्षकों की एक टीम जेल भेजी है जो देखेगी कि क्या सुरक्षा इंतजामों में खामी थी। उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति को कुछ महीने तक एक ही जेल में रखना ठीक नहीं था।

हेलीकॉप्टर को भी किया था ‘किडनैप’
मंत्री ने कहा, ‘हमें ऐसे लोगों को लंबे समय तक एक ही जेल में रखने के प्रति सतर्क होना चाहिए, खासकर तब जब हम इस तरह के लोगों से निपट रहे हों।’ फैद के सहयोगियों ने रविवार की सुबह एक फ्लाइट स्कूल से हेलीकॉप्टर का अपहरण कर लिया था और उसे जबरन पेरिस स्थित जेल ले गए। वहां हेलीकॉप्टर जेल के ऊपर मंडराता रहा। असॉल्ट राइफलों से लैस दो लोगों ने जेल के मुलाकात कक्ष को एंगल ग्राइंडरों से तोड़ने से पहले धुआं बमों का इस्तेमाल किया। गैंगस्टर उस समय अपने भाई से बात कर रहा था।

पहली बार डायनामाइट से जेल को उड़ाकर भागा था
निहत्थे वार्डनों ने अलार्म बजाया, लेकिन 10 मिनट के भीतर ही फैद फरार होने में कामयाब हो गया। हेलीकॉप्टर बाद में जेल से करीब 60 किलोमीटर दूर एक उपनगर में मिला। इसका पायलट हतप्रभ अवस्था में मिला। अपहर्ताओं ने उसकी पिटाई की थी। फेड दूसरी बार जेल तोड़कर भागा है। पहली बार वह 2013 में उत्तरी फ्रांस की एक जेल को डायनामाइट से उड़ाकर वहां से भाग निकला था, हालांकि 6 हफ्ते बाद उसे फिर से पकड़ लिया गया था।

अमेरिकी फिल्मों से प्रभावित है फेड
फेड, पेरिस के बाहरी हिस्से में स्थित उपनगरों में कठिन हालातों में आप्रवासियों के बीच बड़ा हुआ। उसने कई टेलीविजन शो में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और अपने आपराधिक युवा जीवन और पेरिस उपनगरों में एक अपराधी के रूप में उभरने की कहानी से संबंधित दो पुस्तकों का सह-लेखन किया। उसका पूरा आपराधिक जीवन ‘स्कारफेस’ और ‘हीट’ जैसी अमेरिकी फिल्मों से प्रभावित है।

Latest World News