रोम: इटली ने भारत के उच्चतम न्यायालय से इतालवी मरीन सलवातोर गिरोने को भारत से जल्द स्वदेश भेजने के संयुक्त राष्ट्र के फैसले को तुरंत लागू करने को कहा है। आपको बता दें कि गिरोने हत्या के आरोप में भारत में कैद हैं। इतालवी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इटली ने भारत के उच्चतम न्यायालय से 'द हेग कोर्ट आफ आर्बीट्रेशन' के इतालवी मरीन सलवातोर गिरोने को जल्द इटली भेजने संबंधी फैसले को लागू करने का अनुरोध किया।
यह मामला उच्चतम न्यायालय के सामने आया और शीर्ष अदालत ने 26 मई को इटली की याचिका पर सुनवाई की सहमति जताई। मध्यस्थता अदालत के फैसले के अनुसार, सलवातोर गिरोने की इटली वापसी नियमन के तरीकों और स्थितियों में सहयोग पर इटली और भारत से सहयोग की अपील की जाती है जबकि एनरिका लेक्सी मामले में क्षेत्राधिकार से जुड़े विवाद पर पंचाट की कार्यवाही के फैसले का इंतजार है। गिरोने उन दो इतालवी मरीनों में से एक हैं जो पोत एनरिका लेक्सी पर सवार थे और उन पर वर्ष 2012 में केरल के तट पर दो भारतीय मछुआरों की हत्या का आरोप है। दूसरा मरीन मासिमिलियानो लातोरे वर्ष 2014 में तबियत खराब होने के कारण इटली वापस चला गया।
Latest World News