रोम: इटली के शहर माकेराता की आतंकवाद रोधी पुलिस ने 32 साल के एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी को वापस पाकिस्तान भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध आतंकी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। उसे रोम के फियुमिसिनो हवाईअड्डे लाया गया और इस्लामाबाद जाने वाली उड़ान में बिठा दिया गया। इटली के अखबार 'इल रेस्तो देल कारलिनो' ने इस आदमी का नाम शाह इनायत बताया है। वह मार्चे क्षेत्र के सिवितानोवा मार्चे शहर में रहता था और फेरी लगाकर सस्ते आभूषण बेचने का काम करता था। शाह इनायत ने सोशल मीडिया के जरिए जेहादी सोच फैलाने की कोशिश की और अन्य पाकिस्तानी संदिग्धों के साथ आतंक का वीडियो साझा किया। इसके बाद इटली के गृह मंत्री अंजेलिनो अलफानो ने उसे देश से निकालने का आदेश दिया। अखबार ने बताया कि शाह ने अपने वकील से खुद को देश से निकालने के मामले को अदालत के सामने रखने को कहा है।
इटली इस साल कई संदिग्ध इस्लामी चरमपंथियों को देश से निकाल चुका है। ट्यूनीशिया, कुवैत और फ्रांस में इस्लामिक स्टेट के आतंकी हमलों के बाद जून के महीने में इटली ने आतंक के खतरे से संबद्ध अलर्ट को बढ़ा दिया था। अप्रैल में इटली ने सरदीनिया में 9 पाकिस्तानियों और अफगानिस्तानियों को गिरफ्तार किया था। ये सभी वेटिकन में हमले और पाकिस्तान सरकार के खिलाफ बगावत की साजिश रच रहे थे। इन गिरफ्तार लोगों में अल कायदा के सरगना रहे ओसामा बिन लादेन के अंगरक्षक और 2009 में पेशावर में विस्फोट के आरोपी शामिल थे। इस विस्फोट में 100 से ज्यादा लोग मरे थे।
Latest World News