A
Hindi News विदेश यूरोप इटली: हमलों की साजिश रचने को लेकर अफगान संदिग्ध गिरफ्तार

इटली: हमलों की साजिश रचने को लेकर अफगान संदिग्ध गिरफ्तार

रोम: इतालवी पुलिस ने इटली, ब्रिटेन और फ्रांस में हमलों की साजिश रचने को लेकर एक अफगान संदिग्ध को आज गिरफ्तार किया। उसके मोबाइल फोन से सबूत पाने के बाद यह कार्रवाई की गई। पुलिस

Afghan suspect arrested in Italy- India TV Hindi Afghan suspect arrested in Italy

रोम: इतालवी पुलिस ने इटली, ब्रिटेन और फ्रांस में हमलों की साजिश रचने को लेकर एक अफगान संदिग्ध को आज गिरफ्तार किया। उसके मोबाइल फोन से सबूत पाने के बाद यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि दूसरे अफगान को कथित तस्करी करने को लेकर गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन अन्य लोगों के लिए वारंट जारी किया गया, जिनमें दो अफगान और एक पाकिस्तानी शामिल है।

चार अफग़ान नागरिक एक शांपिग केंद्र का वीडियो बना रहे थे

दक्षिण इटली के बारी स्थित एक शॉपिंग केंद्र में वीडियो बनाते चार अफगान देखे जाने के बाद दिसंबर में जांच शुरू की गई थी। अभियोजक राबर्ट रोजी ने बारी में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि संदिग्धों ने पूरे यूरोप की खर्चीली यात्रा की और इसके लिए नकद भुगतान किया। उनका व्यवहार और गतिविधियां भी सामान्य नहीं थीं, जिसकी वजह से वे शक के दायरे में आ गए।

गृहमंत्री ने की जांच की तारीफ

गृहमंत्री एंजेलियो अलफानो ने उच्च स्तरीय जांच की सफलता की सराहना की और कहा कि इससे जाहिर होता है कि कोई भी देश खतरे से अछूता नहीं है। दरअसल यूरोप में भी केवल फ्रांस, इटली और ब्रिटेन ही हमलावरों के निशाने पर नहीं है, बल्कि वे कहीं भी वारदात करने की साजिश में जुटे रहते हैं। उनके खिलाफ दुनिया को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे और अच्छे व बुरे आतंकवादी जैसी परिभाषाओं से खुद को दूर करना होगा।

Latest World News