A
Hindi News विदेश यूरोप इटली के पीएम पाओलो जेंतिलोनी करेंगे अमेरिका, कनाडा का दौरा

इटली के पीएम पाओलो जेंतिलोनी करेंगे अमेरिका, कनाडा का दौरा

इटली के प्रधानमंत्री पाओलो जेंतिलोनी इस महीने के अंत में अमेरिका और कनाडा के दौरे पर जाएंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जेंतिलोनी 19 अप्रैल को अमेरिका पहुंचेंगे और वाशिंगटन के सामरिक एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन केंद्र (सीएसआईएस) का दौरा करेंगे।

paolo gentiloni- India TV Hindi paolo gentiloni

रोम: इटली के प्रधानमंत्री पाओलो जेंतिलोनी इस महीने के अंत में अमेरिका और कनाडा के दौरे पर जाएंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जेंतिलोनी 19 अप्रैल को अमेरिका पहुंचेंगे और वाशिंगटन के सामरिक एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन केंद्र (सीएसआईएस) का दौरा करेंगे।

ये भी पढ़े

वह 20 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, बैठक के बाद एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन भी होगा।

जेंतिलोनी 21 अप्रैल ओटावा का दौरा करेंगे, जहां वह अपने कनाडाई समकक्ष जस्टिन टड्रो से वार्ता करेंगे।

यह दौरा टाओरमिना (सिसली) में 26-27 मई को होने वाले जी-7 सम्मेलन के कुछ समय पहले हो रहा है। ऐसे में इसे कूटनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इस साल जी-7 सम्मेलन की अध्यक्षता इटली करेगा। अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान जी-7 के सदस्य देश हैं।

Latest World News