लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन दक्षिण एशियाई देशों की अपनी यात्रा के दौरान आतंकवादी गुट इस्लामिक स्टेट (ISIS) से उपजे खतरों पर चर्चा करेंगे। रविवार को जारी मीडिया रपट से यह जानकारी प्राप्त हुई। 'बीबीसी' के मुताबिक, कैमरन रविवार को इंडोनेशिया और मलेशिया के चार दिवसीय दौरे पर निकल रहे हैं।
कैमरन ने यात्रा पर निकलने से पहले कहा कि ISIS विश्व के समक्ष सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है।
उन्होंने कहा, "हम सभी को विदेशी लड़ाकों से चुनौतियां मिल रही हैं। ऐसी स्थिति में हमें यह देखना होगा कि हम एक-दूसरे की किस तरह से मदद कर सकते हैं।"
ब्रिटेन सरकार का अनुमान है कि इंडोनेशिया से कम से कम 500 लोग और मलेशिया से कम से कम 200 लोग इराक और सीरिया में आईएस में शामिल हो गए हैं।
कैमरन अपनी यात्रा के दौरान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो और मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक के साथ बैठकें कर सकते हैं।
Latest World News