A
Hindi News विदेश यूरोप जर्मनी: ISIS ने ली कुल्हाड़ी हमले की जिम्मेदारी

जर्मनी: ISIS ने ली कुल्हाड़ी हमले की जिम्मेदारी

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने जर्मनी में पहला हमले करने का आज दावा किया। 17 साल के एक अफगान शरणार्थी ने एक कुल्हाड़ी और चाकू से एक ट्रेन में इस हमले को अंजाम दिया।

जर्मनी: ISIS ने ली...- India TV Hindi Image Source : PTI जर्मनी: ISIS ने ली कुल्हाड़ी हमले की जिम्मेदारी

जर्मनी: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने जर्मनी में पहला हमले करने का आज दावा किया। 17 साल के एक अफगान शरणार्थी ने एक कुल्हाड़ी और चाकू से एक ट्रेन में इस हमले को अंजाम दिया।

जर्मन अधिकारियों ने आज बताया उन्होंने हमलावर के सामान में हाथ से पेंट कर बनाया आईएस का एक झंडा पाया है। इस हमले में हांगकांग के एक पर्यटक परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

किशोर हमलावर उस वक्त मारा गया जब वह भागने की कोशिश कर रहा था। आईएस से जुड़े अमाक समाचार एजेंसी ने बताया, जर्मनी में चाकू हमले को अंजाम देने वाला व्यक्ति इस्लामिक स्टेट का एक लड़ाका था।

बावरिया प्रांत के गृहमंत्री जोशीम हर्मन ने बताया कि दक्षिणी शहर वुर्जबर्ग के पास क्षेत्रीय ट्रेन में सोमवार को हुए हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

गौरतलब है कि जर्मनी बड़े पैमाने पर ऐसे जिहादी हमलों से अब अछूता रहा है। ऐसा ही हमला पिछले हफ्ते फ्रांसीसी शहर नीस में देखा गया था जिसमें 31 वर्षीय एक व्यक्ति ने 84 लोगों की जान लेने के लिए एक ट्रक का इस्तेमाल किया। इस हमले की भी जिम्मेदारी आईएस ने ली है।

पिछले साल रिकार्ड संख्या में शरणार्थियों में आने के बाद प्रवासियों और शरणार्थियों को समेकित करने के बारे में राष्ट्रीय बहस को नये सिरे से छेड़ने के लिए संभवत: बावरिया हमला किया गया है।

मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने हमले के कुछ घंटे बाद कहा, यह संभव है कि यह एक इस्लामी हमला हो। हमलावर को अल्लाहू अकबर का नारा लगाते सुना गया। हालांकि, उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जांच जारी है। यह हमला स्थानीय समय के अनुसार रात सवा नौ बजे हुआ।

Latest World News