डबलिन: आयरलैंड की उप प्रधानमंत्री जोआन बर्टन ने कहा है कि उनका देश 5,000 शरणार्थियों तक को शरण दे सकता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आयरलैंड के प्रसारणकर्ता 'आरटीई' ने सोमवार को आयरिश लेबर पार्टी की नेता जोआन बर्टन के हवाले से कहा कि इस संख्या में कोई कटौती नहीं होगी। जोआन के हवाले से यह भी कहा गया है कि आयरलैंड को संयुक्त राष्ट्र महासभा में सीरिया में एक शांति समझौते पर भी जोर देने की जरूरत है।
पिछले सप्ताह आयरलैंड के राष्ट्रपति माइकल डी. हिगिंस ने स्थानीय लोगों से शरणार्थियों की बढ़ती संख्या से न घबराने का आग्रह किया था। हिगिंस ने कहा कि यूरोपीय संघ (ईयू) राष्ट्र पनाह देने वाले शरणार्थियों की संख्या के बारे में बात करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें शरणार्थियों की जो मूल संख्या बताई गई थी, वास्तविक संख्या उससे दो से तीन गुणा अधिक होने की संभावना है। आयरलैंड अब तक 600 शरणार्थियों को पनाह देने के लिए राजी हुआ है।
Latest World News