A
Hindi News विदेश यूरोप अमेरिकी प्रतिबंधों के खिलाफ ईरान पहुंचा आईसीजे

अमेरिकी प्रतिबंधों के खिलाफ ईरान पहुंचा आईसीजे

संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत में अमेरिका द्वारा ईरान के खिलाफ फिर से प्रतिबंध लगाए जाने के मामले की आज सुनवाई होनी है जहां इस्लामिक स्टेट अपनी दलीलें पेश करेगा।

<p>Iran transmits ICJ against US sanctions</p>- India TV Hindi Iran transmits ICJ against US sanctions

द हेग: संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत में अमेरिका द्वारा ईरान के खिलाफ फिर से प्रतिबंध लगाए जाने के मामले की आज सुनवाई होनी है जहां इस्लामिक स्टेट अपनी दलीलें पेश करेगा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीन सप्ताह पहले ईरान के खिलाफ कड़े एकपक्षीय प्रतिबंधों को दोबारा लागू कर दिया था। (दो दिवसीय दौरे पर वियतनाम पहुंची सुषमा स्वराज, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग बढाने का होगा प्रयास )

इसमें 2015 के ऐतिहासिक समझौते के तहत हटाए गये कठोर दंड को फिर से प्रभावी रूप से लगाया गया। प्रतिबंधों का दूसरा दौर नवंबर से शुरू होगा जिसमें ईरान के मूल्यवान तेल और ऊर्जा क्षेत्र को लक्षित किया गया है।

ईरान ने जुलाई के अंत में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के समक्ष मामला दायर कर हेग स्थित अदालत के न्यायाधीशों से अनुरोध किया था कि उसके खिलाफ लगाए गए प्रतिबंधों को तत्काल हटाया जाए क्योंकि यह पूर्वाग्रहों से ग्रस्त हैं। ईरान ने कहा कि अमेरिका के पास ऐसे उपायों को लागू करने का कोई अधिकार नहीं था। उसने इससे हुए नुकसानों की भरपाई के लिए मुआवजा देने की मांग की।

Latest World News