A
Hindi News विदेश यूरोप ब्रिटेन: भारतीय मूल के सैनिक को पूर्व गर्लफ्रेंड की हत्या के जुर्म में जेल

ब्रिटेन: भारतीय मूल के सैनिक को पूर्व गर्लफ्रेंड की हत्या के जुर्म में जेल

भारतीय मूल के एक ब्रिटिश सैनिक को पिछले साल उत्तर-पूर्व इंग्लैंड में अपनी पूर्व प्रेमिका की हत्या के जुर्म में कम से कम 22 साल तक जेल में रहने की आज सजा सुनाई गई है।

Representational Image | PTI- India TV Hindi Representational Image | PTI

लंदन: भारतीय मूल के एक ब्रिटिश सैनिक को पिछले साल उत्तर-पूर्व इंग्लैंड में अपनी पूर्व प्रेमिका की हत्या के जुर्म में कम से कम 22 साल तक जेल में रहने की आज सजा सुनाई गई है। लांस कारपोरल त्रिमान हैरी ढिल्लों (26) पर एलिस रगल्स के फ्लैट में घुसने और उसका गला रेतने का आरोप था।

ढिल्लों को अदालत में जुनूनी और अपनी चलाने वाला व्यक्ति बताया गया। उसने पिछले साल अक्टूबर में एलिस की हत्या करने से इनकार किया। न्यूकैसल क्राउन कोर्ट की जूरी ने कल उसे हत्या का दोषी पाया और न्यायाधीश पॉल स्लोअन ने उसे न्यूनतम 22 साल जेल में रहने की सजा दी जिसके बाद उसे पेरौल देने पर विचार किया सकता है। हत्या को बर्बर बताते हुए जज ने ढिल्लों से कहा कि आपने शुरू से अंत तक रत्ती भर भी अफसोस नहीं दिखाया बल्कि जब आपको सबूत दिखाए गए तो आपने अपनी कहानी सही साबित करने की पूरी कोशिश की।

अभियोजन के मुताबिक, पिछले साल 10 अक्तूबर को एलिस के घर गया और बेडरूम की खिड़की से उसके घर में घुसा और रसोईघर से एक चाकू लिया और फिर उसका इंतजार किया। वहां पर हिंसक संघर्ष हुआ जिसकी आवाज पड़ोसियों ने सुनी। फिर ढिल्लों ने ब्लेड से एलिस का गला कथित तौर पर 6 बार रेत दिया।

Latest World News