A
Hindi News विदेश यूरोप ब्रिटेन: भारतीय मूल की वकील शैडो अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया

ब्रिटेन: भारतीय मूल की वकील शैडो अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया

लंदन: ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी ने मानवाधिकारों के लिए आवाज उठाने वाली 47 वर्षीय, भारतीय मूल की वकील को शैडो अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया है। शमी चक्रवर्ती सरकार की मुख्य कानूनी सलाहकार की भूमिका

indian origin lawyer was appointed shadow attorney general- India TV Hindi indian origin lawyer was appointed shadow attorney general

लंदन: ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी ने मानवाधिकारों के लिए आवाज उठाने वाली 47 वर्षीय, भारतीय मूल की वकील को शैडो अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया है। शमी चक्रवर्ती सरकार की मुख्य कानूनी सलाहकार की भूमिका निभाएंगी। हाल ही में हाउस ऑफ लॉर्ड्स की लेबर सदस्य बनीं शमी की नयी भूमिका का ऐलान लेबर नेता जेरेमी कोर्बिन ने अपनी टीम के शीर्ष स्तर में फेरबदल के दौरान कल किया।

अटॉर्नी जनरल ब्रिटिश सरकार का मुख्य कानूनी सलाहकार होता है। शमी ने कहा जेरेमी कोर्बिन की नई टीम में शैडो अटॉर्नी जनरल का पद मिलना बहुत ही बड़े सौभाग्य की बात है। मुझे उम्मीद है कि मैं विधि अधिकारियों की गौरवशाली परंपरा का पालन करूंगी।

Latest World News