लंदन: ब्रिटेन में एमबीए कर रहे एक भारतीय युवक का शव पाया गया। 33 वर्षीय इस युवक की करने वाले 33 साल के एक भारतीय युवक की अंडरग्राउंड स्टेशन पर ट्रेन की टक्कर लगने से मौत हो गई। मीर बाकर अली रिजवी हैदराबाद के मिरालाम मंडी इलाके का रहने वाला है। बीते मंगलवार को ओस्टरली स्टेशन पर इसे मृत घोषित किया गया।
इस मामले की जांच करने वाली ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस (बीटीपी) ने कहा कि उसे इस घटना में कुछ संदिग्ध नहीं लगता और तीसरे पक्ष के शामिल होने की आशंका नहीं है। बीटीपी के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हमें मंगलवार, 12 अप्रैल को रात 7:45 बजे ओस्टरली लंदन अंडरग्राउंड स्टेशन पर बुलाया गया। एक व्यक्ति को ट्रेन से टक्कर लगने की खबर थी।'
प्रवक्ता के अनुसार 33 साल के शख्स को मौके पर ही मृत घोषित किया गया। व्यक्ति की मौत को संदिग्ध नहीं माना जा रहा और उनके परिवार को जानकारी दे दी गई है। बताया जाता है कि रिजवी छह साल से ब्रिटेन में थे और उन्होंने वहां से एमबीए किया था। मौत की असल वजह बाद में पता चलेगी, लेकिन फिलहाल इस स्तर पर हत्या की आशंका को खारिज किया जा रहा है।
Latest World News