लंदन: ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक पूर्व बैंककर्मी को अपनी पत्नी की हत्या करने का दोषी पाया गया। उसने पत्नी पर कुल्हाड़ी से 124 बार वार कर उसकी जान ले ली। इस साल मई में दक्षिण इंग्लैंड के सर्ररे में सोनिता निझवान का खून से उसके आवास पर लथपथ शव मिला था। उसके पति 46 साल के संजय निझवान को कल हत्या का दोषी पाया गया लेकिन गिल्डफोर्ड क्राउन अदालत ने उसे हत्या से कम के आरोप का दोषी पाया।
द टाइम्स अखबार की खबर के अनुसार अदालत को बताया गया था कि संजय ने अपनी पत्नी की हत्या करने का दोष कबूल किया लेकिन दावा किया कि वह अवसाद के कारण नियंत्रण खो बैठा और उसे लगा कि उसके पास पत्नी को मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उसे सोमवार को सजा सुनायी जाएगी। सोनिता की मां निर्मला प्रकाश ने अदालत में कहा, यह मेरे दिमाग में चलता रहता है, यह एक फिल्म जैसा है। उसने कितना डरा हुआ महसूस किया होगा। मुझे यह खुले हुए घाव की तरफ महसूस होता है।
उन्होंने कहा, मैं उसकी तस्वीरें तक नहीं देख सकती, यह असहनीय है जिस वजह से मुझे पूरे घर से उसकी तस्वीरें हटानी पड़ीं। संजय ने अवसाद एवं तनाव ग्रस्त होने के बाद अपनी नौकरी छोड़ दी थी जिसके बाद सोनिता उससे तलाक चाहती थी।
Latest World News