A
Hindi News विदेश यूरोप ब्रिटेन: भारतीय मूल की महिला पर नस्ली टिप्पणी का आरोप

ब्रिटेन: भारतीय मूल की महिला पर नस्ली टिप्पणी का आरोप

लंदन: ब्रिटेन में स्कॉटलैंड यार्ड पर भारतीय मूल की एक महिला अधिकारी पर नस्ली टिप्पणी करने का आरोप लगा है। आरोप है कि इस महिला को अच्छी छोटी हिंदू लड़की कहा गया। विधि सेवा प्रदाता

britain- India TV Hindi britain

लंदन: ब्रिटेन में स्कॉटलैंड यार्ड पर भारतीय मूल की एक महिला अधिकारी पर नस्ली टिप्पणी करने का आरोप लगा है। आरोप है कि इस महिला को अच्छी छोटी हिंदू लड़की कहा गया। विधि सेवा प्रदाता कंपनी इक्वल जस्टिस इस सप्ताहांत समाचार पत्र संडे टाइम्स के साथ बातचीत में मेट्रोपोलिटन पुलिस के खिलाफ दर्ज भेदभाव के छह मामलों का उल्लेख किया। इनमें नस्लवाद, यौन एवं लिंग आधारित मामले शामिल हैं।

आरोप लगाया गया कि ब्रिटिश-भारतीय महिला खुफिया अधिकारी को अच्छी छोटी हिंदू लड़की कहा गया तथा उसके एक पुरूष सहयोगी ने कहा, आपको दाढ़ी बढ़ाने, ज्यादा से ज्यादा पौरूष पाने की कोशिश करने की जरूरत है। इक्वल जस्टिस के प्रमुख लॉरेंस डेविस ने कहा, सबूत से स्पष्ट है कि मेट्रोपोलिटन पुलिस किसी अश्वेत और अल्पसंख्यक अधिकारी के लिए काम करने का सुरक्षित माहौल नहीं है।

Latest World News