A
Hindi News विदेश यूरोप ब्रिटेन की जेल से भारतीय मूल का कारोबारी गलती से हुआ रिहा

ब्रिटेन की जेल से भारतीय मूल का कारोबारी गलती से हुआ रिहा

लंदन: पिछले महीने लंदन की एक जेल से गलती से रिहा हुए शराब के आदी एक कारोबारी एवं भारतीय मूल के व्यक्ति ने दो हफ्तों की आजादी के बाद पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया

jail- India TV Hindi jail

लंदन: पिछले महीने लंदन की एक जेल से गलती से रिहा हुए शराब के आदी एक कारोबारी एवं भारतीय मूल के व्यक्ति ने दो हफ्तों की आजादी के बाद पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।

होफमान सिंह ने पिछले हफ्ते नोटिंग हिल कार्निवल में ड्यूटी पर मौजूद पुलिस के साथ सेल्फी का पोज दिया था। उत्तर लंदन के पेंटोनविले जेल के वार्डेन ने एक अदालती सुनवाई के लिए जेल के वाहन में उन्हें सवार करने की बजाय उसे टैक्सी से घर भेज दिया था।

कूरियर कंपनी चलाने वाले 44 वर्षीय इस व्यक्ति ने द सन अखबार को बताया कि पिछले छह हफ्तों में उन्हें अल्कोहोल की छोटी घटनाओं को लेकर चार बार गिरफ्तार किया गया है। लेकिन आखिरी बार मजिस्ट्रेट ने धैर्य खो दिया और मुझे हिरासत में भेज दिया।

25 अगस्त को अदालत में मेरी पेशी थी लेकिन मुझे कोई भी कोई कोठरी से ले जाने नहीं आया। फिर शाम साढ़े पांच बजे एक वार्डेन आया और कहा अपना सामान पैक करो, आप घर जा रहे हैं। मैं समझ नहीं पाया लेकिन निकल गया। मुझे लगा कि हो सकता है कि मामला वापस ले लिया गया। यूके जेल सेवा ने पुष्टि की है कि सिंह गलती से रिहा हो गए।

Latest World News