A
Hindi News विदेश यूरोप भारत एक बड़ी शक्ति और ब्रिटेन का करीबी दोस्त है: ब्रिटिश PM

भारत एक बड़ी शक्ति और ब्रिटेन का करीबी दोस्त है: ब्रिटिश PM

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने भारत को ब्रिटेन के सबसे महत्वपूर्ण व करीबी दोस्तों में एक व दुनिया की एक प्रमुख शक्ति करार देते हुए रविवार को कहा कि...

Britain's Prime Minister Theresa May | AP Photo- India TV Hindi Britain's Prime Minister Theresa May | AP Photo

लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने भारत को ब्रिटेन के सबसे महत्वपूर्ण व करीबी दोस्तों में एक व दुनिया की एक प्रमुख शक्ति करार देते हुए रविवार को कहा कि वह अपनी भारत यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में रक्षा, सुरक्षार और व्यापार के क्षेत्रों में द्विपक्षीय रणनीति संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा करेंगी। 

देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत की उनकी यह यात्रा द्विपक्षीय रणनीति भागीदारी की महत्ता को पुनर्पुष्टि करती है। प्रधानमंत्री के रूप में टेरेसा की यह पहली द्विपक्षीय विदेशी यात्रा है। मे ने इस यात्रा के संदर्भ में संडे टेलीग्राफ में एक आलेख लिखा है कि वह नई दिल्ली व बेंगलुरू की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान ब्रिटेन के श्रेष्ठ उत्पादों को आगे बढाएंगी। उन्होंने लिखा है, ‘भारत हमारे सबसे महत्वपूर्ण व करीबी दोस्तों में से एक है जो कि दुनिया की एक प्रमुख ताकत है। भारत के साथ हमारा साझा इतिहास, संस्कृति व मूल्य रहे हैं। भारत की अगुवाई ऐसे प्रधानमंत्री कर रहे हैं जो कि सुधारों के लिए दूरगामी कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे हैं।’ 

टेरेसा के मुताबिक, दूसरे शब्दों में, हम मजबूत समझौतों व परिपक्व संबंधों वाले दो देश हैं जिनके पास अपने रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाने का अवसर है। उन्होंने कहा, ‘इसलिए आज मैं यूरोप के बाहर अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा पर भारत जा रही हूं।’ प्रधानमंत्री ने जिक्र किया है कि उनके साथ एक व्यापार प्रतिनिधि मंडल भी जा रहा है जिसमें ब्रिटेन के प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हैं। टेरेसा ने लिखा है, ‘हम ब्रिटेन के श्रेष्ठ उत्पादों के बारे में वहां बताएंगे और यह संदेश देंगे कि हम कारोबार के लिए खुले हैं।’ उल्लेखनीय है कि टेरेसा सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगी। वे इस भागीदारी को आगे बढाने के लिए मजबूत कदमों पर जोर देंगी।

Latest World News