A
Hindi News विदेश यूरोप भारत ने पठानकोट हमले के बारे में दिए ताजा सबूत, होगी कार्रवाई: शरीफ

भारत ने पठानकोट हमले के बारे में दिए ताजा सबूत, होगी कार्रवाई: शरीफ

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि भारत ने पठानकोट आतंकी हमले के संबंध में नए सबूत दिए हैं और पाकिस्तान हमले के षड्यंत्रकारियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए तथ्यों का सत्यापन कर रहा है।

nawaz sharif- India TV Hindi nawaz sharif

लंदन: प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि भारत ने पठानकोट आतंकी हमले के संबंध में नए सबूत दिए हैं और पाकिस्तान हमले के षड्यंत्रकारियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए तथ्यों का सत्यापन कर रहा है। शरीफ ने कहा मुझे पठानकोट हमले पर भारत से नए सुराग मिले हैं और हम भारत द्वारा दिए सबूतों को देखेंगे तथा उनकी जांच करेंगे। हम इसे छिपा सकते थे या भूल सकते थे लेकिन हमने कहा है कि हमें उनसे सबूत मिले हैं।

शरीफ ने यह बात उस दिन कही जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पठानकोट आतंकी हमले को लेकर कहा कि यह उस अक्षम्य आतंकवाद का एक और उदाहरण है जिसे भारत लंबे समय से सह रहा है। ओबामा ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तान के पास यह दिखाने का मौका है कि वह आतंकवादी नेटवर्कों को अवैध ठहराने, उन्हें छिन्नभिन्न करने और समाप्त करने को लेकर गंभीर है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच में हिस्सा लेने के बाद यहां आने पर कहा हम उनकी जंाच और सत्यापन कर रहे हैं। एक बार हम यह काम कर लेंगे तो फिर निश्चित रूप से तथ्यों को आगे बढ़ाएंगे। इसके साथ ही हमने एक विशेष जांच दल भी बनाया है जो भारत जाएगा और सबूत एकत्र करेगा।

शरीफ ने कहा मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात हुई थी और उन्होंने षड्यंत्रकारियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए अपनी ओर से हरसंभव मदद की पेशकश की थी। हम सही दिशा में जा रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि षड्यंत्रकारियों को न्याय के कटघरे में जल्द ही लाया जाएगा। आतंकवादियों से निपटने के लिए पाकिस्तान के कार्रवाई करने का शरीफ ने वादा किया था लेकिन यह भी माना था कि प्रगति अक्सर बहुत धीमी रही है।

Latest World News