पेरिस वार्ता में भारत एक अहम भागीदार बनकर उभरा: रिपोर्ट
महत्वपूर्ण जलवायु परिवर्तन समझौते के लिए पेरिस में चल रही वार्ता में भारत एक अहम भागीदार बनकर उभरा है। एक मीडिया रिपोर्ट ने यह बात कही है।
वाशिंगटन: महत्वपूर्ण जलवायु परिवर्तन समझौते के लिए पेरिस में चल रही वार्ता में भारत एक अहम भागीदार बनकर उभरा है। एक मीडिया रिपोर्ट ने यह बात कही है। यह वार्ता अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। भारत ने उत्सर्जन एवं वित्तपोषण पर तैयार नहीं होने का आरोप लगाने वाले विकसित देशों पर पलटवार करते हुए कहा कि वे लचीलापन नहीं दिखा रहे हैं तथा समग्र जलवायु समझौते के लिए रोड़े अटका रहे हैं। जलवायु सम्मेलन की समयसीमा को कल एक दिन के लिए और बढ़ा दिया गया था। टाइम पत्रिका ने एक समाचार रिपोर्ट में कल कहा, वार्ताकारों को जलवायु परिवर्तन संबंधी समझौता तैयार हो जाने की उम्मीद है। इसमें मात्र कुछ ही घंटे बचे हैं। ऐसे में भारत एक अहम खिलाड़ी के रूप में सामने आया है।
पत्रिका ने कहा कि भारतीय नेता जलवायु परिवर्तन के मामले पर ऐसी स्थिति में हैं जहां उन्हें बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उसने कहा कि अधिकारी यह दिखाना चाहते हैं कि विश्व का चौथा सबसे बड़ा कार्बन उत्सर्जक अंतरराष्ट्रीय जलवायु वार्ताओं में एक रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार है। टाइम ने कहा, दूसरी ओर, वार्ताकारों को नागरिकों को अपने देश में भी यह दिखाने की आवश्यकता है कि विकास संबंधी लक्ष्यों में जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के मार्ग बाधा नहीं बनेंगे। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा कि देशों के बीच अपने कार्बन प्रदूषण को कम करने की स्थायी प्रतिबद्धता व्यक्त करने को लेकर एक आम सहमति है। उनमें विशेष पारदर्शी उपायों के संबंध में सहमति है ताकि लोग इन प्रतिबद्धताओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखा सकें।
जलवायु परिवर्तन समझौते के वार्ताकारों को कल एक बाधा का सामना करना पड़ा जब चीन और भारत जैसे देशों ने उत्सर्जन और वित्तपोषण जैसे मामलों पर तैयार होने से इनकार कर दिया। बृहस्पतिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने चीनी समकक्ष से करीब आधे घंटे बात की और इस सप्ताह की शुरूआत में उन्होंने इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी फोन पर बात की थी। वार्ताकारों के अंतिम चरण में पहुंचने के मद्देनजर अधिकारियों ने ओबामा और मोदी के बीच फोन पर और बात होने से इनकार नहीं किया।