A
Hindi News विदेश यूरोप UK के लिए रूस बन रहा है एक बड़ा खतरा: ब्रिटिश खुफिया एजेंसी

UK के लिए रूस बन रहा है एक बड़ा खतरा: ब्रिटिश खुफिया एजेंसी

लंदन: ब्रिटिश खुफिया एजेंसी एमआई5 के प्रमुख ऐंड्र्यू पार्कर ने चेतावनी दी है कि रूस, ब्रिटेन की स्थिरता के लिए एक खतरे के रूप में बढ़ रहा है और अपने उद्देश्य को हासिल करने के

Andrew Parker | AP File Photo- India TV Hindi Andrew Parker | AP File Photo

लंदन: ब्रिटिश खुफिया एजेंसी एमआई5 के प्रमुख ऐंड्र्यू पार्कर ने चेतावनी दी है कि रूस, ब्रिटेन की स्थिरता के लिए एक खतरे के रूप में बढ़ रहा है और अपने उद्देश्य को हासिल करने के लिए वह सभी आत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर रहा है। पार्कर ने सोमवार को कहा कि ऐसे समय में जब सबसे ज्यादा ध्यान इस्लामिक उग्रवाद पर है, तो दूसरे देशों की गुप्त कार्रवाई का भी खतरा बढ़ रहा है। इसमें सबसे प्रमुख रूस है।

एमआई5 के महानिदेशक ने कहा, ‘यह अपने देश के सभी अंगों और शक्तियों का इस्तेमाल आक्रामकता के साथ विदेश नीति को बढ़ाने के लिए कर रहा है, जिसमें दुष्प्रचार, जासूसी, भ्रष्टाचार और साइबर हमले शामिल हैं। रूस आज ब्रिटेन और पूरे यूरोप में काम कर रहा है। यह एमआई5 का काम है कि वह अपने लिए खुद ही रास्ता निकाले। रूस पश्चिम के विरोध के बाद तेजी से खुद को परिभाषित करता दिख रहा है और अपने मुताबिक काम कर रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘आप इसे यूक्रेन और सीरिया में रूस की जमीनी गतिविधियों से देख सकते हैं, लेकिन बहुत सारी गतिविधियां साइबर खतरे के साथ दृश्य से परे हैं। रूस से दशकों से गुप्त खतरा रहा है। इन दिनों यही अंतर है कि बहुत ज्यादा तरीके उपलब्ध हैं।’ पश्चिमी देशों तथा रूस के संबंध रूस द्वारा साल 2014 में क्रीमिया पर कब्जा करने और हाल में सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थन में अलेप्पो में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके पर बमबारी से खराब हुए हैं।

Latest World News