A
Hindi News विदेश यूरोप सुपर थर्सडे के दिन U.K. में हो रहा 124 काउंसिल के लिए मतदान

सुपर थर्सडे के दिन U.K. में हो रहा 124 काउंसिल के लिए मतदान

युनाइटेड किंग्डम में गुरुवार को कई पदों के लिए मतदान हो रहे हैं, जिस कारण इसे 'सुपर थर्सडे' करार दिया गया है।

uk- India TV Hindi uk

लंदन: युनाइटेड किंग्डम में गुरुवार को कई पदों के लिए मतदान हो रहे हैं, जिस कारण इसे 'सुपर थर्सडे' करार दिया गया है। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अमुसार, स्कॉटिश संसद, वेल्स की नेशनल एसेंबली, उत्तरी आयरलैंड एसेंबली तथा इंग्लैंड की 124 काउंसिल के लिए मतदान हो रहा है। लंदन, ब्रिस्टल, लिवरपूल तथा साल्फोर्ड में नए महापौर का निर्वाचन होगा, जबकि ओगमोर तथा शेफील्ड ब्राइटसाइड में संसदीय उपचुनाव में मत डाले जा रहे हैं।

 

लंदन व ग्रेटर मैनचेस्टर को छोड़कर इंग्लैंड तथा वेल्स के 40 पुलिस फोर्स इलाके के मतदाता एक पुलिस व अपराध आयुक्त का निर्वाचन करेंगे। इन पदों के लिए पहली बार चुनाव साल 2012 में हुआ था। देश भर के मतदान केंद्र सुबह सात बजे खुले और रात 10 बजे तक मतदान की अनुमति है।

मतगणना आगामी शुक्रवार को होगी और अधिकांश चुनाव परिणामों की घोषणा इसी दिन हो जाएगी। कुछ इंग्लिश काउंसिल के परिणामों की घोषणा शनिवार तक नहीं होगी, जबकि उत्तरी आयरलैंड का चुनाव परिणाम रविवार तक आने की संभावना है।

Latest World News