A
Hindi News विदेश यूरोप PARIS ATTACK: एक हमलावर पुलिस की गोली से मरा, 6 ने खुद को उड़ाया

PARIS ATTACK: एक हमलावर पुलिस की गोली से मरा, 6 ने खुद को उड़ाया

पेरिस: पेरिस में सिलसिलेवार धमाके करने वाले सात आतंकियों में से छह ने खुद को उड़ा लिया जबकि एक को पुलिस ने गोली मारकर धराशाई कर दिया। फ्रांसीसी पुलिस ने बाटाक्लां कॉन्सर्ट हॉल में खुद

PARIS ATTACK: 6 आतंकियों ने खुद...- India TV Hindi PARIS ATTACK: 6 आतंकियों ने खुद को उड़ाया, 7 आतंकी ढेर

पेरिस: पेरिस में सिलसिलेवार धमाके करने वाले सात आतंकियों में से छह ने खुद को उड़ा लिया जबकि एक को पुलिस ने गोली मारकर धराशाई कर दिया। फ्रांसीसी पुलिस ने बाटाक्लां कॉन्सर्ट हॉल में खुद को विस्फोटक से उड़ा लेने वाले बंदूकधारियों में से एक व्यक्ति की पहचान पेरिस निवासी उमर इस्माइल मुस्तेफई (29) के रूप में कर ली है। उमर के पिता और 34 वर्षीय भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और जांच से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि जांचकर्ता अब हत्यारे के अन्य दोस्तों और रिश्तेदारों के घर तलाश रहे हैं। उमर की पहचान की पुष्टि कटकर अलग हुई उसकी उंगली के निशान के जरिए हुई।

पेरिस में हुए आतंकी हमलों में सबसे व्यापक जनसंहार बाटाक्लां कॉन्सर्ट हॉल में हुआ था। इस जगह पर हुए हमले में 89 लोग मारे गए थे। उमर चरमपंथी इस्लाम के करीब था लेकिन कभी भी उसका संबंध आतंकवाद से नहीं जोड़ा गया था। पुलिस ने कहा कि हमलावर प्रथम दृष्ट्या अनुभवी और अच्छी तरह प्रशिक्षित जान पड़ते हैं। पुलिस ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या ये लोग कभी सीरिया में जाकर लड़े थे? सीरिया और पड़ोसी इराक के एक क्षेत्र में आईएस ने खलीफा का शासन घोषित कर रखा है।  

फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कहा कि पेरिस के हमले की तैयारी, व्यवस्था और योजना विदेशों में हुई और इसके लिए फ्रांस के भीतर से मदद मिल रही थी। पेरिस में अभूतपूर्व वीभत्स हमलों को अंजाम देने वाले बंदूकधारियों के तीन दलों में शामिल पहले हमलावर की फ्रांसीसी पुलिस ने पहचान कर ली है। इन हमलों में 129 लोग मारे गए और सैंकड़ों लोग घायल हुए।

ISIS ने ली हमलों की जिम्मेदारी-

फ्रांस की राजधानी के कुछ बेहद लोकप्रिय रात्रिकालीन मनोरंजन स्थलों पर किए गए जनसंहार की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है। इन स्थानों में एक कॉन्सर्ट हॉल, रेस्तरां, बार और फ्रांस के राष्ट्रीय स्टेडियम के बाहर की जगह शामिल थी। फ्रांस की धरती पर पहली बार आत्मघाती बम हमलों को अंजाम देने वाले सात हमलावरों में से छह ने खुद को विस्फोटकों से उड़ा लिया और एक को पुलिस ने गोली मार दी। सुरक्षा एजेंसियों के पास इनसे जुड़ी जानकारी नहीं थी। फ्रांस, बेल्जियम, यूनान और जर्मनी में जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये लोग थे कौन और इन्होंने इतने व्यापक स्तर पर समन्वित हमले को कैसे और क्यों अंजाम दे दिया?

Latest World News