A
Hindi News विदेश यूरोप जातिवादी पत्रकार को सम्मानित करने पर हंगरी में विरोध

जातिवादी पत्रकार को सम्मानित करने पर हंगरी में विरोध

बुडापेस्ट: हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ऑरबैन के करीबी रहे एक प्रसिद्ध पत्रकार को हंगरी का राजकीय सम्मान दिये जाने का बड़े पैमाने पर विरोध हो रहा है और पत्रकार को जातिवादी बताकर विरोध स्वरूप अनेक

Viktor Orban- India TV Hindi Viktor Orban

बुडापेस्ट: हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ऑरबैन के करीबी रहे एक प्रसिद्ध पत्रकार को हंगरी का राजकीय सम्मान दिये जाने का बड़े पैमाने पर विरोध हो रहा है और पत्रकार को जातिवादी बताकर विरोध स्वरूप अनेक पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं अपने सम्मान लौटा रहे हैं। राष्ट्रपति जनोस एडा ने हंगरी के अन्य नागरिकों के साथ बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय दिवस के मौके पर पत्रकार जीसोल्ट बायर को अन्य लोगों के साथ ही आर्डर आफ मैरिट से सम्मानित किया था।

हंगरी की मीडिया ने बताया कि ये पुरस्कार प्राप्त कर चुके 44 वैज्ञानिकों, कलाकारों और विद्वानों ने इसके विरोध स्वरूप अपने अपने पुरस्कार वापस करने की घोषणा की। हंगरी के समाचार पत्र मागयार हिरलाप डेली के सामयिक स्तम्भकार रहे बायर की अनेक तस्वीरें ऑरबैन के साथ देखी गयी हैं। उन्होंने संयुक्त रूप से एक सिविल ग्रुप भी स्थापित किया है, जो सरकार के समर्थन में सड़कों पर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करता है।

Latest World News