लंदन: एक बच्चे के जीवन में मां को बहुत बड़ा योगदान होता है। मां से ही बच्चा सब कुछ सीखता है मां ही बच्चे की पहली टीचर होती है, लेकिन ब्रिटेन की रहने वाली फ्रेया के साथ ऐसा नहीं होता। उसकी मां तो है लेकिन उसे अपनी मां का ख्याल रखना पड़ता है। दरअसल बात यह है कि नन्ही फ्रेया को जन्म देते ही उसकी मां रेचल कोमा में चली गई थी। रेचल नन्ही फ्रेया को देखकर चलना और बोलना साख रही है। रेचल हैरी की दिल की धड़कने रुक जाने से उनके दो घंटे में मरने की बात कही थी। उनकी धड़कने चलने तो लगी लेकिन वह कोमा में चली गई।
डॉक्टर ने बताया कि वह न तो चल सकती है, न बोल सकती है, न खा सकती है और न ही ढ़ंग से बैठ सकती है। इसे चमत्कार ही कहेंगे की 33 वर्षीय रेचल अपनी बेटी को कॉपी करके सभी चीजें कर पा रही है। फ्रेया जब अपना पहला कदम रखती है तो रिचल भी देखा देखी अपना पैर आगे बढ़ाती है। और जब भी फ्रेया अपनी नर्सरी की कोई भी कविता गाती है तो रिचल भी उसे गाती है। यह सब कुछ देखने में खुशी महसूस होती है कि बेटी मां को सिखा रही है।
अगली स्लाइड में देखें और तस्वीरें
Latest World News