नई दिल्ली: बुधवार को ब्रिटेन में सबसे गर्म तापमान दर्ज किया गया। बुधवार को यहां तापमान 36.7 डिग्री था जो कि पिछले 9 सालों में सबसे गर्म दिन था। इससे पहले भी इसी तरह का तापमान 2006 में 36.5 डिग्री सेल्सियस था। अधिक गर्मी के कारण लोग बेहोश हो रहे है। लंदन एंबुलेंस सर्विस का कहना है कि उन्हें 35 फिसदी से ज्यादा लोगों की बेहोश होने की सूचना मिली थी।
आग लगने के कारण बढी गर्मी
गर्मी के कारण नॉरफॉल्क के थेटफोर्ड फॉरेस्ट में किंगफिशर लेक के पास आग लग गई। आग जंगल की 30 एकड़ से ज्यादा जमीन में फैल गई। फायर डिपार्टमेंट की नौ गाड़ियां और 75 फायरफाइटर आग बुझाने पहुंचे। पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने लोगों को धूप में न निकलने, सन्सक्रीम लगाने, पार्किंग में कार में किसी को न छोड़ने की सलाह दी है।
फ्रांस भी भीषण गर्मी की चपेट में
ब्रिटेन के साथ साथ फ्रांस में भी तापमान 40 डिग्री नापा गया। एक बिजली सप्लाई करने वाले ट्रांसफार्मर के ज्यादा गर्म हो जाने से 800000 घरों की बिजली गुल हो गई। प्रशासन ने लोगों के लिए एयर कंडीशंड रूम खोल दिए है।
Latest World News