A
Hindi News विदेश यूरोप कोरोना वायरस की दवा 2021 की शुरुआत तक बनने की उम्मीद

कोरोना वायरस की दवा 2021 की शुरुआत तक बनने की उम्मीद

मॉर्डर्ना वैक्सीन कोरोना वायरस की दवा बनाने के एडवांस फेस 3 क्लिनिकल ट्रायल में जुलाई के अंत तक पहुंच जाएगी। ऐसे में कोरोना वायरस की दवां 2021 के शुरुआत तक बन जाने की उम्मीद है।

Hopes To Have COVID-19 Vaccine By Start 2021: Moderna- India TV Hindi Image Source : PIXABAY Hopes To Have COVID-19 Vaccine By Start 2021: Moderna

कैंब्रिज: मॉर्डर्ना वैक्सीन कोरोना वायरस की दवा बनाने के एडवांस फेस 3 क्लिनिकल ट्रायल में जुलाई के अंत तक पहुंच जाएगी। ऐसे में कोरोना वायरस की दवां 2021 के शुरुआत तक बन जाने की उम्मीद है। इसके अलावा अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने कहा कि भारत और अमेरिका में आयुर्वेदिक चिकित्सक और शोधकर्ता कोरोना वायरस के खिलाफ बचाव के लिए आयुर्वेदिक दवाओं का संयुक्त क्लिनिकल परीक्षण शुरू करने की योजना बना रहे हैं। 

प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिकों, विद्वानों और डॉक्टरों के समूह से बुधवार को डिजीटल संवाद में संधू ने कहा कि संस्थागत भागीदारी के व्यापक नेटवर्क से कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में दोनों देशों के वैज्ञानिक समुदाय एक साथ आ गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे संस्थान संयुक्त शोध, शिक्षण और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिए आयुर्वेद का प्रचार करने के लिए एक साथ आ गए हैं। दोनों देशों के आयुर्वेदिक चिकित्सक और शोधकर्ता कोविड-19 के खिलाफ बचाव के लिए आयुर्वेदिक दवाओं का संयुक्त क्लिनिकल परीक्षण शुरू करने की योजना बना रहे हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे वैज्ञानिक इस मोर्चे पर ज्ञान और अनुसंधान के संसाधनों का आदान-प्रदान कर रहे हैं।’’ संधू ने कहा, ‘‘भारतीय दवा कंपनियां किफायती दवाओं और टीके बनाने में अग्रणी हैं और इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाएंगी।’’ राजदूत के अनुसार अमेरिका स्थित संस्थानों के साथ भारतीय दवा कंपनियों की कम से कम तीन साझेदारी चल रही हैं। उन्होंने कहा कि इससे न केवल भारत और अमेरिका को फायदा मिलेगा बल्कि दुनियाभर के उन अरबों लोगों को भी लाभ मिलेगा जिन्हें कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की जरूरत है।

Latest World News