थेसालोनिकी: यूनान के उत्तरी शहर थेसालोनिकी में एथेन्स से आ रही एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई और नजदीक के एक मकान में ट्रेन ने टक्कर मारी जिससे चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। (उ.कोरिया ने किया मिसाइल परिक्षण, मून-जे-इन ने बताया 'लापरवाह और भड़काने वाला कदम')
यूनान की रेल कंपनी ट्रेनोस ने पीडि़तों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी लेकिन उसने कहा कि घायलों में ट्रेन चालक भी शामिल है। कंपनी ने बताया कि एक्सप्रेस ट्रेन के सभी पांच डिब्बे कल पटरी से उतर गए और इंजन एक मकान में जा घुसा। शाम तक खोज एवं बचाव अभियान समाप्त हो गया।
पुलिस ने बताया कि थेसालोनिकी से कुल 40 किलोमीटर दूर हुए हादसे के तीन घंटे के भीतर ही 70 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चला है। बहरहाल, क्षेत्रीय अधिकारी वोला पटोलिडो ने कहा कि यूनान के दो बड़े शहरों के बीच चलने वाली इस ट्रेन की गति शायद बहुत तेज थी। क्षतिग्रस्त मकान में रहने वाले 24 वर्षीय व्यक्ति ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद वह बालकोनी से कूद गया।
Latest World News