A
Hindi News विदेश यूरोप जी-20: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, पुतिन के साथ बैठक शानदार रही

जी-20: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, पुतिन के साथ बैठक शानदार रही

जर्मनी के शहर हैमबर्ग में जी-20 के इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच मुलाकात और बातचीत हुई। इस मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि पुतिन के साथ उनकी बैठक शानदार रही।

Vladimir Putin and Donald Trump | AP Photo- India TV Hindi Vladimir Putin and Donald Trump | AP Photo

हैमबर्ग: जर्मनी के शहर हैमबर्ग में जी-20 के इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच मुलाकात और बातचीत हुई। इस मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि पुतिन के साथ उनकी बैठक शानदार रही। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पुतिन के साथ अपनी मुलाकात के दौरान रूस द्वारा 2016 के चुनाव में दखल का मुद्दा उठाया और सीरिया में एक संघर्षविराम समझाौते की योजना पर चर्चा की।

उम्मीद थी कि ट्रंप उत्तर कोरिया द्वारा बैलेस्टिक मिसाइल और परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के खिलाफ, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के समाधान और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के तरीकों पर बातचीत पर जोर देंगे। ट्रंप ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री के साथ अपने विशेष संबंध का उल्लेख करते हुए कहा कि वह और मैं एक व्यापार समझौते पर काम कर रहे हैं जिसे उन्होंने दोनों देशों के लिए बहुत बड़ा और शक्तिशाली समझौता बताया।

ट्रंप ने हैमबर्ग में पुतिन के अलावा जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिन लुंग के साथ बैठक की। इसके अलावा वह महिला उद्यमियों के एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए। आज जी-20 बैठक समाप्त होने वाली है जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति वापस वॉशिंगटन लौट जाएंगे।

Latest World News