हैम्बर्ग: विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं का जी-20 शिखर सम्मेलन शुक्रवार को जर्मनी के शहर हैम्बर्ग में शुरू हुआ। सम्मेलन की पहली बैठक अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद पर केंद्रित रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सम्मेलन की मेजबानी कर रहीं जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने दूसरे देशों के प्रमुखों व सरकारों का उत्तरी बंदरगाह शहर में कड़ी सुरक्षा के बीच स्वागत किया। वहीं, जी20 सम्मेलन से पहले हैम्बर्ग में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जोरदार झड़प हुई। प्रदर्शनकारियों ने झड़प के दौरान पुलिस कार को आग के हवाले कर दिया।
जी-20 शिखर सम्मेलन में नेताओं के बीच आतंकवाद के मुद्दे पर वार्ता के बाद अमेरिका से असहमति के कारण 2 कठिन मुद्दों पर वार्ता की जाएगी। इसमें मुक्त व्यापार व जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई का मुद्दा शामिल है। शिखर सम्मेलन की इस साल अध्यक्षता जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल कर रही हैं। इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख नेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग शामिल हैं। मर्केल संभावित समझौते के लिए रास्ता बनाने की कोशिश में एक दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलीं। इस सम्मेलन की खास बात यह है कि यहां ट्रंप और पुतिन के बीच पहली मुलाकात होगी।
इससे पहले ट्रंप ने ट्विटर पर कहा भी था कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ अपनी मुलाकात के साथ विश्व नेताओं के साथ अपनी बैठक की तरफ देख रहे हैं। जी-20 शिखर सम्मेलन शुक्रवार से शनिवार तक चलेगा। हालांकि इस दौरान हैम्बर्ग में जी-20 के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन भी जारी हैं। इस सम्मेलन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शनों में अभी तक 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो चुके हैं। पुलिस ने 44 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है।
Latest World News