पेरिस: आलीशान जीवन जीने और फिजूलखर्जी के आरोपों से घिरने के बाद फ्रांस के पर्यावरण मंत्री फ्रासंवा दि रूगी ने मंगलवार को कहा कि वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं।
रूगी ने कहा, ‘‘मेरे परिवार को निशाना बनाकर मीडिया द्वारा की जा रही लीचिंग से मेरे लिए पीछे हटना जरूरी हो गया... मैंने आज सुबह अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री को सौंप दिया।’’
वह सरकार में प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलिप के बाद दूसरे नंबर पर थे। मीडिया में खबर आई थी कि वह आलीशान जीवन जीते हैं और फिजूलखर्ची करते हैं।
Latest World News