वर्साय: फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने पेरिस में हुए हमलों को आज युद्ध की कार्रवाई बताते हुए कहा कि फ्रांस सीरिया में आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट (ISIS) के खिलाफ लड़ाई तेज कर देगा और उनका देश IS को खत्म करके ही दम लेगा।
ओलांद ने संसद के दोनों सदनों की एक खास बैठक में कहा कि वह आने वाले दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलेंगे और उन्होंने IS जेहादियों के खिलाफ लड़ाई को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक बैठक बुलाने की मांग की।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा कि, देश की राजधानी में हुए हमले युद्ध की कार्रवाई हैं और ये तब किए गए जब लोग बार, रेस्त्रांओं, एक कंसर्ट हॉल और राष्ट्रीय स्टेडियम में शुक्रवार की रात का लुत्फ उठा रहे थे।
उन्होंने कहा कि इन हमलों को लेकर सीरिया में फैसला किया गया, वहां योजना बनायी गयी, इसकी तैयारी एवं व्यवस्था बेल्जियम में हुई और इन्हें फ्रांसीसी भागीदारी से हमारी जमीं पर अंजाम दिया गया।
राष्ट्रपति ने कहा कि फ्रांस जवाब में सीरिया में अभियान तेज कर देगा।
इससे पहले कल फ्रांस के लड़ाकू विमानों ने IS के सीरियाई गढ़ राका में स्थित ठिकानों पर बमबारी की जो पेरिस हमलों के बाद उसकी पहली सैन्य प्रतिक्रिया थी।
उन्होंने कहा, हम आने वाले हफ्तों में हमले जारी रखेंगे।
राष्ट्रपति ने साथ ही कहा, मैं आने वाले दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा और रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिलूंगा।
Latest World News