A
Hindi News विदेश यूरोप अल कायदा का शीर्ष कमांडर ढेर, सैनिकों, हेलीकॉप्टरों और ड्रोन के जरिए बनाया गया निशाना

अल कायदा का शीर्ष कमांडर ढेर, सैनिकों, हेलीकॉप्टरों और ड्रोन के जरिए बनाया गया निशाना

फ्रांस के सशस्त्र बलों ने माली में जमीनी और हवाई हमले करके अल कायदा के एक शीर्ष कमांडर को ढेर कर दिया।

<p>Representative Image</p>- India TV Hindi Representative Image

बामाको: फ्रांस के सशस्त्र बलों ने माली में जमीनी और हवाई हमले करके अल कायदा के एक शीर्ष कमांडर को ढेर कर दिया। फ्रांस सरकार ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। मारा गया जिहादी साहेल क्षेत्र में पश्चिमी देशों के नागरिकों के अपहरण के मामलों का सरगना था। 

फ्रांस के अधिकारियों ने कहा कि मारा गया जिहादी जमेल ओकाचा 'अल कायदा इन इस्लामिक मगरिब' नामक संगठन का कमांडर था और फ्रांस ने उसे सैनिकों, हैलिकॉप्टरों और ड्रोन की मदद से बृहस्पतिवार को उत्तरी टिम्बकटू में यात्रा करते समय ढेर कर दिया। 

फ्रांस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ओकाचा को याह्या अबू अल हमामे के नाम से भी जाना जाता है, वह कई हमलों का मास्टरमाइंड था और संगठनों वित्तीय मदद मुहैया कराता था। अमेरिकी अधिकारियों ने उस पर उत्तर और पश्चिम अफ्रीका में पश्चिमी देशों के कई लोगों के अपहरण का आरोप लगाया था।

Latest World News