A
Hindi News विदेश यूरोप फ्रांस में 30 साल की सबसे बड़ी सड़क दुर्घटना, 42 की मौत

फ्रांस में 30 साल की सबसे बड़ी सड़क दुर्घटना, 42 की मौत

पेरिस: दक्षिण-पश्चिम फ्रांस में ट्रक और बस की टक्कर में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई। वाहनों में टक्कर के बाद बस में आग लग गई।  इसे फ्रांस में पिछले 30 सालों के दौरान

फ्रांस में 30 साल की...- India TV Hindi फ्रांस में 30 साल की सबसे बड़ी सड़क दुर्घटना, 42 की मौत

पेरिस: दक्षिण-पश्चिम फ्रांस में ट्रक और बस की टक्कर में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई। वाहनों में टक्कर के बाद बस में आग लग गई।  इसे फ्रांस में पिछले 30 सालों के दौरान हुई सबसे बड़ी सड़क दुर्घटना बताया जा रहा है।

छुट्टियां मनाने जा रहे थे बस में सवार बुजुर्ग

बताया जाता है कि पूर्वी बोर्डेअक्स के गिरोन्डे क्षेत्र में लिबोर्ने के निकट प्यूस्सेग्यूइन शहर में दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। बस में बुजुर्ग लोग सवार थे, जो कि छुट्टियां मनाने जा रहे थे। दुर्घटना में घायल 5 लोगों को अस्पताल ले जाया गया। तीन लोग इस भीषण दुर्घटना में बिल्कुल सही-सलामत बच गए।

1982 में हुई सड़क दुर्घटना में मारे गए थे 52 लोग

पुलिस के अनुसार दुर्घटना शुक्रवार को सुबह साढ़े सात बजे हुई थी। इसमें बस पैसेंजर्स के अलावा ट्रक ड्राइवर की भी मौत हो गई। इसे सन 1982 के बाद से अब तक की फ्रांस की सबसे खतरनाक सड़क दुर्घटना बताया जा रहा है। सन 1982 में बेउने (Beaune) में हुई उस रोड एक्सिडेंट में 52 लोगों की मौत हो गई थी।

Latest World News