पेरिस: फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुअल वाल्स ने गुरुवार को कहा कि देश में साल की शुरुआत से आतंकवाद की पांच घटनाओं को नाकाम किया गया है। इनमें से एक प्रमुख गिरजाघर पर हमले की योजना से संबंधित है, जिसकी योजना फ्रांस मूल के अल्जीरियाई छात्र सैयद अहमद ग्लाम ने बनाई थी। फ्रांस इंटर रेडियो में साक्षात्कार के दौरान वाल्स से जब पूछा गया कि जनवरी से अब तक आतंकवाद की कितनी घटनाओं को विफल किया गया है, इसके जवाब में उन्होंने पांच घटनाओं का जिक्र किया, जिसमें ग्लाम द्वारा बनाई गई योजना शामिल है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि 24 वर्षीय कंप्यूटर साइंस के छात्र को किसी और ने एक या इससे अधिक गिरजाघरों पर हमले का आदेश दिया था और एक महिला की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए जाने के कारण उसके मामले का खुलासा करना न्यायसंगत था।
वाल्स ने हालांकि, और अधिक जानकारी देने से इंकार कर दिया कि कैसे और कब ग्लाम को हथियार प्राप्त हुआ और कब उसे साथी मिले, लेकिन यह जरूर बताया कि युवक अकेले काम नहीं कर रहा था, वह ऐसे लोगों के संपर्क में था जो आतंकवादियों को सामान की आपूर्ति करते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि फ्रांस में आतंकवादी खतरा कभी इतना बड़ा नहीं रहा है। उन्होंने बताया कि 1,773 फ्रांसीसी नागरिक या निवासी जिहादियों की नियुक्ति करने वाली संस्था से संपर्क में हैं, जबकि 442 फ्रांसीसी नागरिक सीरिया या इराक चले गए जबकि 97 की मौत हो चुकी है।
Latest World News