पेरिस: फ्रांस ने सैन्य बलों के एक सदस्य को बंधक बनाने और उसका सिर कलम करने की आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। गृह मंत्री बर्नार्ड केजेन्यूवे ने बताया कि सुरक्षा बलों ने सोमवार को छापा मारकर 16 से 23 साल के चार युवकों को हिरासत में लिया। ये सभी फ्रांस के सैन्य ठिकानों पर आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे। नाकाम हमले की जांच से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि गिरफ्तार किये गए चारों युवा दक्षिण फ्रांस में सेना के एक सदस्य के कत्ल की वीडियोग्राफी करना चाह रहे थे।
केजेन्यूवे ने बताया कि गिरफ्तार किये गए चार लोगों में एक नौसेना में रह चुका है। एक न्यायिक सूत्र ने बताया कि एक संदिग्ध युवा को बाद में छोड़ दिया गया। केजेन्यूवे ने बताया कि नाकाम हमले का मास्टरमाइंड सीरिया में जिहादियों के कब्जे वाले इलाके में जाने की योजना बना रहा था। इससे पहले राष्ट्रपति फ्रांकोइस ओलांद ने एक बयान में कहा कि हमला नाकाम हो गया। दक्षिणी शहर मारसेली के दौरे पर ओलांद ने कहा, इस सप्ताह हमने आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया।
Latest World News