लंदन: ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 42,302 नए मामले सामने आए हैं और 49 और लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी बुधवार को सरकारी आंकड़ों से मिली। यह 15 जनवरी के बाद से सबसे अधिक दैनिक मामले हैं, जब 55,761 मामले आए थे। मंगलवार को कोविड-19 के 36,660 मामले सामने आए थे और 50 मरीजों की मौत हुई थी।
मामलों में इजाफा ऐसे समय में हुआ है जब ब्रिटेन के अधिकांश हिस्सों में अगले सोमवार से सभी लॉकडाउन संबंधी प्रतिबंध हटने वाले हैं। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने घोषणा की कि ब्रिटेन में दो-तिहाई वयस्कों को कोविड-19 टीके की दोनों खुराक मिल गई हैं।
जाविद ने ट्विटर पर कहा, "ब्रिटेन में अब दो-तिहाई वयस्कों को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी हैं। हमने अपने लक्ष्य को लगभग एक सप्ताह में पूरा कर लिया है। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। आगे आने वाले सभी लोगों को धन्यवाद। टीका वायरस के खिलाफ हमारी ढाल है।"
Latest World News