A
Hindi News विदेश यूरोप जर्मनी-नीदरलैंड फुटबॉल मैच शुरू होने से कुछ देर पहले रद्द किया गया

जर्मनी-नीदरलैंड फुटबॉल मैच शुरू होने से कुछ देर पहले रद्द किया गया

हनोवर: जर्मनी के हनोवर शहर में जर्मनी और नीदरलैंड के बीच होने वाला एक दोस्ताना फुटबाल मैच स्टेडियम में एक संदिग्ध सामान मिलने के बाद रद्द कर दिया गया। शहर की पुलिस ने यह जानकारी

जर्मनी: संदिग्ध सामान...- India TV Hindi जर्मनी: संदिग्ध सामान मिलने के बाद खाली कराया स्टेडियम

हनोवर: जर्मनी के हनोवर शहर में जर्मनी और नीदरलैंड के बीच होने वाला एक दोस्ताना फुटबाल मैच स्टेडियम में एक संदिग्ध सामान मिलने के बाद रद्द कर दिया गया। शहर की पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिसकर्मी जोर्ग हॉफमिस्टर ने कहा कि, संदिग्ध सामान मिलने के बाद पूरा स्टेडियम खाली करा लिया गया। सामान की अब तक पहचान नहीं हुई है।

स्टेडियम में की गयी घोषणाओं में लोगों को घर जाने की सलाह दी गयी।

मैच शुरू होने से करीब डेढ़ घंटा पहले जब स्टेडियम खाली कराने का आदेश आया तब अधिकतर प्रशंसक स्टेडियम के बाहर ही इंतजार कर रहे थे।

जर्मनी की चासंलर एंजेला मर्केल सहित सरकार के कई सदस्य मैच देखने के लिए आने वाले थे। पेरिस हमलों के बाद वे यह सदेश देना चाहते थे कि जर्मनी आतंकवाद के सामने नहीं झुकेगा।

सुरक्षा कड़ी करते हुए मशीन गनों से लैस पुलिस ने स्टेडियम को चारों तरफ से घेर लिया और शहर में उपस्थिति मजबूत कर दी।

मैच रद्द करने का तत्काल कोई कारण नहीं बताया गया लेकिन करीब एक घंटा पहले स्टेडियम के बाहर बम होने की धमकी मिली थी।

स्टेडियम की तरफ जाने वाली सड़कों को बंद कर दिया गया।

Latest World News